रांची
आज पुराना विधानसभा मैदान में बन रहे श्री राम लाल पूजा समिति के पंडाल निर्माण कार्य को पुलिस ने रोक दिया है और वहां पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पंडाल का निर्माण कार्य पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इधर, पंडाल का काम रोके जाने पर श्री रामलला पूजा समिति ने लोगों से आग्रह किया है कि वे निर्माण कार्य रोके जाने पर विरोध दर्ज करायें। समिति के अशोक चौधरी (अध्यक्ष) और कुणाल आजमानी (सचिव) ने लोगों से निवेदन किया है।
बीजेपी नेता प्रतुल ने दिया बयान
दरअसल, पंडाल को राम मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है, जिसे लेकर विरोध शुरू हो गया। इसपर बीजेपी नेता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि धुर्वा के पुराने विधानसभा मैदान में राम मंदिर के स्वरूप के बन रहे पंडाल को लेकर सरकार जबरदस्ती तनाव उत्पन्न कर रही है। 500 वर्ष बाद रामलला अयोध्या में विराजमान हुए हैं और अगर राम मंदिर के स्वरूप का भव्य पंडाल बन रहा है तो इस पर सरकार को आपत्ति क्यों? राम मंदिर स्वरूप पंडाल हिंदुस्तान में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बनेगा?